कोविड की बढ़ी मार मगर आईपीएल तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:08 AM IST

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं मगर सभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका आगाज इसी शुक्रवार को चेन्नई में होगा। हालांकि बुधवार को देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1.26 लाख से अधिक मामले मिले और टूर्नामेंट में शामिल टीमों के कुछ खिलाड़ी भी इससे संक्रमित हो गए हैं मगर खिलाडिय़ों की सुरक्षा पर खतरे के बावजूद सभी पक्ष टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं। यह पहला मौका होगा, जब कोरोना महामारी के बीच आईपीएल भारत में आयोजित हो रहा है। पिछले साल वायरस की वजह से आईपीएल सितंबर-अक्टूबर के लिए टाल दिया गया था और आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था।
टूर्नामेंट से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और डेल्ही कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोविड संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब दोनों उससे उबरकर अपनी-अपनी टीमों में शामिल हो चुके हैं मगर बुधवार को आरसीबी के हरफनमौला डेनियल सैम्स को वायरस ने जकड़ लिया। ऐसे में टूर्नामेंट की प्रसारक स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया सुरक्षा में कोई कसर नहीं रखना चाहती। उसने बायो-सिक्योर बबल तैयार किए हैं, कार्यक्रम निर्माण घरों से होना है और जांच के सख्त उपाय अपनानाए जा रहे हैं। बायो सिक्योर बबल में शामिल लोगों का बाहरी लोगों से बिल्कुल भी संपर्क नहीं होता है।
स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के स्पोट्र्स प्रमुख संयोग गुप्ता ने कहा, ‘कार्यक्रम निर्माण और प्रसारण के लिए मुंबई में दो स्थायी बायो-सिक्योर बबल बनाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि तीसरा बायो-सिक्योर बबल बीकेसी मुंबई के ट्राइडेंट होटल में होगा, जहां से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों का प्रसारण किया जाएगा। चौथा बायो-सिक्योर बबल चेन्नई में होगा, जो एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैचों का कवर करेगा। इस साल आईपीएल के मैच छह जगह – चेन्नई, मुंबई, बेंगलूरु, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल के प्रोडक्शन और प्रोग्रामिंग दल के 700 सदस्य और 90 कमेंटेटर कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे।      
स्टार ऐंड डिज्नी इंडिया के स्पोट्र्स प्रमुख संयोग गुप्ता ने कहा, ‘बांग्ला, मराठी और मलयालम के सजीव (लाइव) फीड वर्चुअल तरीके से तैयार होंगे और कमेंटेटर अपने घरों से ही काम करेंगे। गेम प्लान और क्रिकेट काउंटडाउन जैसे आईपीएल कार्यक्रमों का निर्माण घर से किया जाएगा। 50 कर्मचारियों की टीम घरों से काम करेगी और सीधे प्रसारण के काम में मदद करेगी। सीधे प्रसारण में स्टेडियम और कार्यक्रम निर्माण में न्यूनतम कर्मचारी होंगे।’
इस साल आईपीएल का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम में स्टार नेटवर्क (टीवी) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (डिजिटल) पर किया जाएगा। मराठी फीड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दो महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के समय में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है। मुंबई और महाराष्ट्र संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। देश भर के कुल मामलों में में करीब 60 फीसदी यहीं से आ रहे हैं।पिछले हफ्ते खबर आई थी कि वानखेड़े स्टेडियम का ग्राउंड कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद बीसीसीआई स्थिति को संभालने के लिए आगे आई थी।
बीसीसीआई सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि टूर्नामेंट को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सख्त उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो विकल्प के तौर पर बीसीसीआई उन शहरों में मैच आयोजित कराने पर भी विचार कर सकता है जहां संक्रमण के मामले कम हैं।

पाबंदियों से बढ़ेंगे टीवी-डिजिटल पर दर्शक
आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे, जिससे टीमों को टिकट बिक्री से मिलने वाली कमाई का नुकसान होगा। टीमों की कुल कमाई में इसकी हिस्सेदारी करीब 15 से 20 फीसदी होती है। लेकिन टीमों को उम्मीद है कि टीवी पर दर्शकों की तादाद बढ़ेगी।
इलारा कैपिटल में उपाध्यक्ष, शोध करण तरुरानी ने कहा, ’80 फीसदी राजस्व मीडिया अधिकार, सेंट्रल प्रायोजन और टीम के स्तर पर प्रायोजकों से मिलती है। लेकिन टिकट से राजस्व नहीं मिलने से टीमों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि अन्य स्रोतों से उनकी आय होगी।’
मीडियाकॉम में दक्षिण एशिया के मुख्य कार्याधिकारी नवीन खेमका कहते हैं, ‘स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और रात का कफ्र्यू लगाने से टीवी और डिजिटल माध्यमों पर दर्शकों की  संख्या बढ़ेगी।’
स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टीवी के लिए 18 प्रायोजकों और डिजिटल के लिए 12 प्रायोजकों को जोड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवो को वापस टाइटल प्रायोजक बनाया है। इसके अलावा ड्रीम 11, टाटा मोटर्स, अनएकेडमी, क्रेड और अपस्टॉक्स जैसे प्रायोजक भी शामिल हैं।

First Published : April 8, 2021 | 11:51 PM IST