यह एक तरह से परस्पर राहत का क्षण था। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिस दिन पार्टी उदयपुर में चिंतन शिविर आयोजित कर रही थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र उम्मीदवार होंगे।
सिब्बल उन 23 नेताओं के समूह में शामिल थे जिसने कांग्रेस के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए बड़ी मुखरता से पार्टी के अधिक सक्रिय नेतृत्व की मांग की थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटनाक्रम पर एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘लोग आते हैं और जाते हैं।’