ताजा खबरें

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले लगातार फिसल रहा रुपया, दो पैसे टूटकर 83.15 प्रति डॉलर पर

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.13 पर बंद हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 07, 2023 | 12:18 PM IST

INR vs USD: अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले में रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 83.15 पर आ गया।

क्यों आ रही है रुपये में गिरावट ?

अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी विदेशी कोष के प्रवाह का असर रुपये पर पड़ा।

रुपया 83.15 पर खुला

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला (Rupee Opening Price), जो पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की गिरावट है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 83.13 पर बंद हुआ था।

वहीं छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.85 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

डॉलर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पंहुचा रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.13 पर बंद हुआ था।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : September 7, 2023 | 12:18 PM IST