दिल्ली में शुक्रवार कोरोना मामलों के संदर्भ में कुछ राहत भरा रहा। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही है कि शुक्रवार को आए नए कोरोना मामलों की तुलना में ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए। इसके अलावा गुरुवार की कम मामले आना भी राहत की बात रही। हालांकि संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी को पार कर गई। तीसरी लहर में पहली बार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इसके अलावा इस लहर में दूसरी बार कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 24,383 कोरोना के मामले दर्ज किए, जबकि 26,236 कोरोना मरीज ठीक हुए। इस तरह नए मामलों से 1,853 ज्यादा मरीज ठीक हुए। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना मामलों में गिरावट आई। गुरुवार को 28,867 मामले आए थे, जबकि शुक्रवार को इनसे 4,584 यानी 15.50 फीसदी कम मामले आए। मामले घटने के बीच शुक्रवार को संक्रमण दर बढ़कर 30.64 फीसदी हो गई, जो तीसरी लहर में सबसे ज्यादा है। हालांकि इसकी वजह शुक्रवार को कम जांच होना भी हो सकता है। शुक्रवार को 79,578 जांच हुई, जबकि गुरुवार को 98,832 जांच हुई थी। शुक्रवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में मामले घटने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढऩे से सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। गुरुवार को 94,160 सक्रिय मरीज थे,जो आज घटकर 92,273 सक्रिय मरीज रह गए। दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 64,831 मरीज इलाज करा रहे हैं और 2,446 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 671 आईसीयू बेड पर हैं और 815 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए मामले आने के बावजूद भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या फिलहाल स्थिर है और अस्पतालों में करीब 85 फीसदी बेड खाली हैं। दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत में 75 फीसदी आंकड़ा उनका है, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था।