पिछले कुछ हफ्तों से कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे कोविड की दूसरी लहर के धीमा पडऩे के संकेत मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को मिल रहे कोविड संबंधी दावों की संख्या ऊंची बनी हुई है।
11 जून तक बीमाकर्ताओं के पास 18 लाख दावे आए जिनकी रकम 24,397.35 करोड़ रुपये है। इनमें से 14.6 लाख दावों का निपटारा किया जा चुका है जिसके तहत 14,060 करोड़ का भुगतान किया गया। इस प्रकार मिले दावों में से 81 फीसदी का निपटारा किया गया। पिछले दो महीनों (10 अप्रैल से 11 जून तक) में कोविड संबंधी दावों में 7,90,136 का इजाफा हुआ है। यह संख्या महामारी शुरू होने के बाद अब तक मिले दावों का करीब 48 फीसदी है। हालांकि दावों का निपटारा भी मिले दावों के अनुरूप ही किया गया है। पिछले दो महीनों में मिले दावों में भारी इजाफा हुआ है तो दूसरी बीमाकर्ताओं ने 5,95,988 दावों का निपटारा किया है। 14 मई से बीमाकर्ताओं को मिल रहे दावों में 3,23,638 का इजाफा हुआ है तो वहीं निपटाए गए दावों में 2,29,582 की वृद्घि हुई है। दिलचस्प है कि औसत दावे की रकम में कमी आई है। अप्रैल में यह 1.46 लाख रुपये था जो मई में बढ़कर 1.54 लाख रुपये हो गया लेकिन जून में घटकर 1.34 लाख रुपये रह गया। बीमाकर्ताओं द्वारा निपटाए गए दावों की औसत रकम 96,878 रुपये है।