facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

जेलेंस्की ने दक्षिण कोरिया से हथियार देने का अनुरोध किया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:01 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की ने दक्षिण कोरिया से सोमवार को अपील की कि वह रूस से युद्ध लडऩे के लिए उसे हथियार मुहैया कराए। जेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई सांसदों से एक वीडियो संबोधन में यह बात कही। इससे पहले दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि पिछले सप्ताह दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत हुई थी जिसमें उसने विमान-रोधी हथियार देने के यूक्रेन के अनुरोध को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने यूक्रेन को गैर-घातक आपूर्ति देने के दक्षिण कोरियाई सरकार के सिद्धांत का जिक्र किया। अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, ‘कोरिया के पास टैंक है, पोत हैं और अन्य तरीके के हथियार हैं,जो रूस की मिसाइलों को रोक सकते हैं और अगर रिपब्लिक ऑफ कोरिया हमें रूस से लडऩे में मदद करे तो हम आभारी होंगे।’ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया की सहायता के लिए उसका आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रतिबंध रूस की आक्रामकता को रोकने में ज्यादा कारागर नहीं हैं।
रूस ने नया सैन्य कमांडर नियुक्त किया
रूस ने यूक्रेन युद्ध के लिए नया सैन्य कमांडर नियुक्त किया है और अब वह देश के पूर्वी हिस्से में हमलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनके सैनिक हार नहीं मानेंगे और उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत पश्चिमी देशों के नेताओं से उनके देश को और मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया। जेलेंस्की ने रविवार रात अपने देश को सचेत किया कि आगामी सप्ताह युद्ध में उतना ही महत्त्वपूर्ण है, जितना युद्ध में अब तक हर सप्ताह रहा है। उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘रूसी बल हमारे देश के पूर्व में और बड़े अभियान चलाएंगे।’ उन्होंने कहा कि रूस के दक्षिण और पूर्व पर ध्यान केंद्रित करने के बीच यूक्रेन का भविष्य अब इस बात पर निर्भर करता है कि क्या अमेरिका क्षेत्र में रूसी हथियारों की बढ़ती संख्या के अनुपात में मदद मुहैया कराता है या नहीं। जेलेंस्की ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो हम सफल रहेंगे या नहीं, यह मदद पर निर्भर करता है।’     

First Published - April 11, 2022 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट