facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटेंगे: अमेरिका

Last Updated- December 16, 2022 | 12:45 PM IST
US Treasury Secretary Janet Yellen

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने गुरुवार को अफ्रीकी नेताओं से कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर जारी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा पर अमेरिकी-अफ्रीकी नेताओं के शिखर सम्मेलन ‘अमेरिका-अफ्रीका लीडर्स समिट : हेड्स स्टेट सेशन ऑन फूड सिक्योरिटी’ में येलेन ने कहा, ‘‘जी20 देशों के नेताओं ने हाल ही में एक मजबूत वैश्विक खाद्य सुरक्षा प्रतिक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान हम किसी भी कमी की पहचान करने और खाद्य एवं ऊर्जा असुरक्षा के अप्रत्यक्ष प्रभावों का विश्लेषण करने के लिए मौजूदा नीति प्रतिक्रियाओं का मानचित्रण करेंगे और विचार करेंगे कि इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए जी20 अर्थव्यवस्थाओं द्वारा ‘मैक्रो-पॉलिसी टूल्स’ का उपयोग कैसे किया जा सकता है।’’

अमेरिका की वित्त मंत्री पिछले महीने अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए भारत आई थीं। भारत वर्तमान में जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। इससे पहले, दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनके देश ने अफ्रीका में खाद्य असुरक्षा के जवाब में मजबूत और तेज प्रतिक्रिया दी है और आगे भी ऐसा करता रहेगा।

येलेन ने कहा, ‘‘हम लोग यह आपके और अफ्रीकी नेताओं के साथ भागदारी में तथा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय माध्यमों से कर रहे हैं।’’

First Published - December 16, 2022 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट