अंतरराष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भारत को समर्थन का आश्वासन दिया, जबकि पाकिस्तान पर क्षेत्र में वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- May 01, 2025 | 11:01 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद रोज बदलते हालात के बीच गुरुवार को अमेरिका ने कहा कि वह आत्मरक्षा के अधिकार एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की। राजनाथ ने हेगसेथ से कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने हेगसेथ से कहा, ‘पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद कर नहीं रह सकती।’ हेगसेथ ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। भारत ने इस हमले के तार पाकिस्तान से जोड़े हैं।

इसके अलावा बुधवार देर शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अलग-अलग फोन किए और दोनों पड़ोसियों से पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे तनाव को कम करने का आग्रह किया। जयशंकर ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की और उन्हें बताया कि आतंकवादी हमले के अपराधियों, समर्थकों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाना होगा।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो ने पाकिस्तान से तनाव कम करने, दोबारा सीधा संवाद स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने को कहा। ब्रूस ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी अधिकारियों से इस निंदनीय हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया।’ पहलगाम हमले के बाद सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और दोनों देशों की ओर से नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की जा रही है।

एक-एक आतंकी को खोज निकालेंगे: गृह मंत्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में संलिप्त हर आतंकवादी को ढूंढ़ने का संकल्प जताया और कहा कि उन सभी को इस जघन्य कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी आतंकवादी को नहीं बख्शेगी। गृह मंत्री ने कहा, ‘पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ लोग सोचते हैं कि इस तरह का कायराना हमला करके वे बच जाएंगे, तो वे गलत हैं। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।’

जनरल मुनीर की धमकी

दूसरी ओर इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने धमकी दी कि भारत द्वारा किसी भी सैन्य दुस्साहस का ‘तेजी, दृढ़ता और उच्च स्तर की प्रतिक्रिया’ के साथ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने अपने सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण अभ्यास को देखने के लिए एक फायरिंग रेंज का दौरा करने के दौरान यह बात कही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने कराची और लाहौर के विशिष्ट हिस्सों के हवाई क्षेत्र को प्रतिदिन चार घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की है और देश भर के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है।

एक अन्य घटनाक्रम में अमेरिका ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के अनुरूप भारत को 131 मिलियन डॉलर मूल्य के महत्त्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर और लॉजिस्टिक सपोर्ट एसेट्स की आपूर्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पेंटागन के तहत काम करने वाली डिफेंस सिक्योरिटी कोआपरेटिव एजेंसी (डीएससीए) ने सैन्य आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रमाणन दिया है और अमेरिकी रीडआउट के अनुसार, संभावित बिक्री के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को अधिसूचित किया है।

First Published : May 1, 2025 | 11:01 PM IST