अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी वार्ताकारों की भारत यात्रा को लेकर अनिश्चितता

25 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह से छठे दौर की द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत के लिए अमेरिकी टीम की यात्रा को लेकर चर्चा की थी।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- August 14, 2025 | 10:11 PM IST

अमेरिकी वार्ताकारों की भारत यात्रा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। शुक्रवार को अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के  राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच यूक्रेन विवाद पर चर्चा के लिए हुई महत्त्वपूर्ण बैठक के बाद इस मसले पर स्पष्टता की उम्मीद है।

पिछले महीने भारत और अमेरिका के वार्ताकारों ने 25 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह से छठे दौर की द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत के लिए अमेरिकी टीम की यात्रा को लेकर चर्चा की थी। बहरहाल वार्ता की तिथि नजदीक आ रही है। अमेरिका ने भारत की वस्तुओं के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है। 

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने गुरुवार को कहा, ‘अगस्त के आखिरी सप्ताह तक आपको पता चल जाएगा कि उस दौर की प्रगति कैसी होगी, हम आपको सूचित करेंगे।’ अब तक 25 अगस्त के दौरे को लेकर अमेरिका के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।

First Published : August 14, 2025 | 10:07 PM IST