तुर्किये की कंपनी Celebi पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे भारत से अनुरोध मिले थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services) की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। यह फैसला तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने और आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की आलोचना के कुछ दिन बाद आया है। तुर्किये और अजरबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमलों की आलोचना की थी और खुलकर पाकिस्तान का सपोर्ट किया।
तुर्किये की कंपनी Celebi की भारतीय इकाई सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया देश में 9 हवाई अड्डों मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई में सेवाएं प्रदान करती है। बीसीएएस ने आदेश में कहा, ‘सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के संबंध में सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।’
इससे पहले, नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सरकार को भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं संचालित करने वाली तुर्किये की कंपनी सेलेबी पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे भारत से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
सेलेबी ने भारत में स्वामित्व एवं संचालन के बारे में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सेलेबी एविएशन इंडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों की है जिनमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप के निवेशक शामिल हैं। शेष 35 फीसदी हिस्सेदारी संस्थापक सेलेबिओग्लू परिवार की है। कंपनी ने एर्दोगन की पोती के किसी भी स्वामित्व के दावों को भी खारिज किया। उसने कहा कि ये आरोप गलत और गुमराह करने वाले हैं।