facebookmetapixel
IT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगीचुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहेH-1B वीजा फीस बढ़ाने से अमेरिका को भारत से ज्यादा होगा नुकसान: GTRI225% का तगड़ा डिविडेंड! 3 साल में 229% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट कलHindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

Trump Tariff: भारत पर 25% शुल्क, रूस से तेल और हथियार लेने पर लगाया जुर्माना

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है।

Last Updated- July 30, 2025 | 6:35 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों और रूस के साथ उसके ऊर्जा एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों से उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनका टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक है। इसके अलावा उनके पास सबसे कठिन और आपत्तिजनक गैर-आर्थिक व्यापार अवरोध हैं।”

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि भारत लगातार रूस से बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदता रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत रूस से सबसे अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है और रूसी सैन्य उपकरणों का भी एक बड़ा ग्राहक है। यह ऐसे समय हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा रोके। यह बिल्कुल अच्छी बात नहीं है। इसलिए भारत को अब 25% टैरिफ देना होगा जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA!”

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है। 

Also Read: India-US Trade Deal: अमेरिका-भारत डील पर संशय, ट्रंप बोले- भारतीय सामानों पर 25% तक टैरिफ संभव

पहले कहा था: भारत हमारे ऊपर नहीं लगाएगा टैरिफ

बता दें कि ट्रंप ने 17 जुलाई को कहा था कि जल्द ही अमेरिकी उत्पादों को भारत के बाजारों में पहुंच मिलने वाली है। इंडोनेशिया फॉर्मूले के तरह अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भी जीरो टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा था, “हमने कई देशों के साथ समझौते किए हैं। हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा तो वो समझौता हो जाएगा।”

ट्रंप ने 15 जुलाई को इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया था। 1 अगस्त से इंडोनेशिया से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगेगा। वहीं, अमेरिकी सामानों पर इंडोनेशिया में कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढकर 12.86 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - July 30, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट