facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Trump Tariff: भारत पर 25% शुल्क, रूस से तेल और हथियार लेने पर लगाया जुर्माना

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है।

Last Updated- July 30, 2025 | 6:35 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों और रूस के साथ उसके ऊर्जा एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों से उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनका टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक है। इसके अलावा उनके पास सबसे कठिन और आपत्तिजनक गैर-आर्थिक व्यापार अवरोध हैं।”

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि भारत लगातार रूस से बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदता रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत रूस से सबसे अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है और रूसी सैन्य उपकरणों का भी एक बड़ा ग्राहक है। यह ऐसे समय हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा रोके। यह बिल्कुल अच्छी बात नहीं है। इसलिए भारत को अब 25% टैरिफ देना होगा जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA!”

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है। 

Also Read: India-US Trade Deal: अमेरिका-भारत डील पर संशय, ट्रंप बोले- भारतीय सामानों पर 25% तक टैरिफ संभव

पहले कहा था: भारत हमारे ऊपर नहीं लगाएगा टैरिफ

बता दें कि ट्रंप ने 17 जुलाई को कहा था कि जल्द ही अमेरिकी उत्पादों को भारत के बाजारों में पहुंच मिलने वाली है। इंडोनेशिया फॉर्मूले के तरह अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भी जीरो टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा था, “हमने कई देशों के साथ समझौते किए हैं। हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा तो वो समझौता हो जाएगा।”

ट्रंप ने 15 जुलाई को इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया था। 1 अगस्त से इंडोनेशिया से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगेगा। वहीं, अमेरिकी सामानों पर इंडोनेशिया में कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढकर 12.86 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - July 30, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट