facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को यूक्रेन युद्ध के लिए दोषी ठहराया, कहा- ‘अयोग्य लीडर’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के लिए वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को ज़िम्मेदार ठहराया, उन्हें "अयोग्य नेता" बताया और कहा कि युद्ध को पहले ही खत्म किया जा सकता था।

Last Updated- February 19, 2025 | 4:16 PM IST
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पर निशाना साधा और उन्हें “अयोग्य नेता” करार दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने यूक्रेन युद्ध जारी रहने का ठीकरा भी ज़ेलेंस्की पर फोड़ दिया और कहा कि वे एक अच्छा समझौता करने में नाकाम रहे।

यूक्रेन को शांति वार्ता से बाहर रखने पर बढ़ा विवाद

हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में अमेरिका और रूस के बीच शांति वार्ता हुई, लेकिन यूक्रेन को इसमें बुलाया ही नहीं गया। इससे राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भड़क गए और उन्होंने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। ज़ेलेंस्की का कहना था कि बिना यूक्रेन की मौजूदगी के कोई भी समझौता मान्य नहीं होगा। लेकिन ट्रंप को यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा – “आज मैंने सुना कि वे कह रहे हैं, ‘हमें आमंत्रित नहीं किया गया।’ लेकिन तुम तीन साल से वहां हो! युद्ध को पहले ही खत्म कर देना चाहिए था। इसे कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। समझौता कर सकते थे!”

ट्रंप-पुतिन मुलाकात के संकेत

ट्रंप ने यह भी इशारा दिया कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले भी ट्रंप दावा कर चुके हैं कि वे पुतिन और ज़ेलेंस्की, दोनों से सीधे संपर्क में हैं और युद्ध खत्म करने की ताकत रखते हैं। हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्पष्ट किया कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

बाइडेन पर तंज, ट्रंप बोले – “मैं युद्ध खत्म कर सकता हूं”

ट्रंप ने इस मौके पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन पर भी हमला बोल दिया और कहा कि बाइडेन इस युद्ध को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे पास इस युद्ध को खत्म करने की ताकत है।”

बाइडेन प्रशासन के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता सीन सावेट ने ट्रंप के इस बयान पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, “ट्रंप पूरी तरह से पुतिन के प्रचार का शिकार हो गए हैं। कोई यह भूल न करे कि यह युद्ध पुतिन ने शुरू किया था, यूक्रेन ने नहीं! रूस ने बिना किसी उकसावे के हमला किया और उसकी सेना ने यूक्रेन के लोगों के खिलाफ युद्ध अपराध किए हैं। इस युद्ध के जारी रहने के लिए रूस ही जिम्मेदार है!”

यूक्रेन में चुनाव कराने की सलाह

ट्रंप ने यूक्रेन से जल्द चुनाव कराने की मांग भी कर डाली। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा रूस से जुड़ा नहीं है, बल्कि यूक्रेन की आंतरिक नीति का मामला है। ट्रंप ने कहा, “यह रूस की बात नहीं है। यह मेरी और कई अन्य देशों की भी राय है।”

First Published - February 19, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट