अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को सहायता देने के मुद्दे पर अमेरिकी संसद में सहमति नहीं बनी

अमेरिकी उच्च सदन ‘सीनेट’ में यूक्रेन, इजराइल के लिए सहायता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अगले सप्ताह फिर से चर्चा होने की उम्मीद है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 15, 2023 | 8:23 PM IST

Russia-Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन को सहायता देने के मुद्दे पर अमेरिका की संसद में गुरुवार को सहमति नहीं बन पाई।

सीनेट के वार्ताकार और जो बाइडन प्रशासन हालांकि सीमा सुरक्षा समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि साल के अंत से पहले इस मुद्दे को सुलझाया जा सके।

अमेरिकी उच्च सदन ‘सीनेट’ में यूक्रेन, इजराइल के लिए सहायता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अगले सप्ताह फिर से चर्चा होने की उम्मीद है।

रूस के हमले का मुकाबला करने के वास्ते यूक्रेन के लिए अमेरिकी सहायता अब तक महत्वपूर्ण रही है। बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को सैद्धांतिक रूप से किसी समझौते पर पहुंचने के लिए सीनेट वार्ताकारों के साथ बैठक जारी रहने की उम्मीद है।

First Published : December 15, 2023 | 8:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)