अंतरराष्ट्रीय

चंद्रचूड से मिले सिंगापुर के चीफ जस्टिस, दोनों देशों के सुप्रीम कोर्ट के बीच हुआ MoU पर हस्ताक्षर

दोनों प्रधान न्यायाधीश “न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत के उच्चतम न्यायालय और सिंगापुर के उच्चतम न्यायालय” के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के गवाह बने

Published by
भाषा   
Last Updated- September 07, 2023 | 8:02 PM IST

भारत और सिंगापुर ने सिंगापुर में न्यायिक सहयोग पर गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ और सिंगापुर के उनके समकक्ष सुंदरेश मेनन, दोनों देशों के उच्चतम न्यायालयों के बीच समझौता ज्ञापन पर हुये हस्ताक्षर के गवाह बने।

शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि CJI सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर हैं। अधिकारी ने कहा कि दोनों प्रधान न्यायाधीश “न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत के उच्चतम न्यायालय और सिंगापुर के उच्चतम न्यायालय” के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के गवाह बने। इससे पहले, न्यायमूर्ति मेनन ने भारत का दौरा किया था और तीन फरवरी को उच्चतम न्यायालय की पीठ में भी बैठे थे।

न्यायमूर्ति मेनन 2012 से सिंगापुर के चौथे प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह में भाग लिया था। न्यायमूर्ति मेनन समारोह में मुख्य अतिथि थे।

First Published : September 7, 2023 | 8:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)