कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता पनडुब्बी ‘सबमर्सिबल’ की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। लापता ‘सबमर्सिबल’ में पांच लोग सवार हैं। ये लोग ‘टाइटैनिक’ के मलबे का दस्तावेजीकरण करने के अभियान पर निकले थे।
अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, कनाडा के पी-3 विमान द्वारा आवाज का पता लगाने के बाद खोज अभियान के स्थान में तब्दीली की गई है। बचाव कर्मियों को अभी तक कुछ नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है।
कार्बन-फाइबर ‘सबमर्सिबल पनडुब्बी’ का नाम ‘टाइटन’ है, जो ‘ओशनगेट एक्सपेडिशंस’ के एक अभियान का हिस्सा है। इस पर इसके चालक के अलावा, ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध साहसी, पाकिस्तानी उद्योग घराने के दो सदस्य और एक अन्य यात्री सवार हैं।