अंतरराष्ट्रीय

Spain Nightclub Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत

आग रविवार को सुबह करीब छह बजे एक नाइट क्लब में लगी और दो अन्य में फैल गई। सभी शव प्रथम नाइट क्लब में मिले हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 02, 2023 | 4:30 PM IST

स्पेन के मर्सिया शहर में एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना में लापता हुए उन पांच लोगों का पता लगा लिया गया है, जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही थी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार को हुई इस घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 घायल हैं। दक्षिण पूर्वी क्षेत्र मर्सिया में राष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि फ्रांसिस्को जिमेनेज ने स्पेनिश टेलीविजन को बताया कि और किसी व्यक्ति का शव नहीं पाया गया है और अब कोई भी लापता नहीं है।

स्पेनीश सरकारी समाचार एजेंसी ईएफई ने कहा कि आग रविवार को सुबह करीब छह बजे एक नाइट क्लब में लगी और दो अन्य में फैल गई। सभी शव प्रथम नाइट क्लब में मिले हैं। नगर परिषद ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।

मर्सिया की अग्निशमन सेवा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकल कर्मी नाइट क्लब के अंदर आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं शवों की तलाश और उनकी पहचान करने में लगी हैं।

First Published : October 2, 2023 | 4:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)