अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump पर जानलेवा हमले के बाद PM Modi, Rahul Gandhi ने ‘एक्स’ पर कही ये बात

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 14, 2024 | 10:21 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस हमले में ट्रंप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, हमलावर को मार गिराया गया है।

यूएस सीक्रेट सर्विस ने बताया कि शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध हमलावर ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से ट्रम्प को निशाना बनाते हुए उन पर कई गोलियां चलाईं। इसके बाद संघीय एजेंसी के कर्मियों ने तुरंत ट्रम्प को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गनीमत रही कि गोली ट्रम्प के दाहिने कान को छूकर चली गई।

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प पर हुए इस हमले की सभी नेताओं ने निंदा की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर की कड़ी निंदा
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

राहुल गांधी ने भी ट्रम्प के लिए किया पोस्ट
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किए जाने पर रविवार को गहरी चिंता जतायी और कहा कि ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किये जाने से काफी चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रंप के शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की।

 

First Published : July 14, 2024 | 10:21 AM IST