अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने आंख में संक्रमण की शिकायत आने पर इंजेक्शन से दी जाने वाली दवा वापस मंगाई

मधुमेह के मरीजों को रेटीना का इलाज करने के दौरान एवास्टिन इंजेक्शन दिया गया था; लेकिन इंजेक्शन देने के बाद उनकी आंखों में गंभीर संक्रमण हो गया

Published by
भाषा   
Last Updated- September 24, 2023 | 7:47 PM IST

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कहा कि पंजाब प्रांत में मधुमेह के मरीजों की आंखों में गंभीर संक्रमण होने और दृष्टि जाने की शिकायत के बाद इंजेक्शन के जरिये दी जाने वाली दवा वापस मंगाई गई है। मंत्री ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए है और पुलिस आपूर्तिकर्ता को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

एवास्टिन के फरार दो आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

संघीय स्वास्थ्य मंत्री नदीम जान ने इस्लामाबाद में कहा कि स्थानीय तौर पर उत्पादित इंजेक्शन एवास्टिन के फरार दो आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है और तीन दिन में उसे रिपोर्ट देने को कहा है।

प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता दी जाएगी

टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में जान के साथ पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री जमाल नसीर ने कहा कि लाहौर, कसूर और अन्य जिलों में मधुमेह के मरीजों को रेटीना का इलाज करने के दौरान एवास्टिन इंजेक्शन दिया गया था; लेकिन इंजेक्शन देने के बाद उनकी आंखों में गंभीर संक्रमण हो गया और कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। जान ने कहा कि सरकार कहा कि दोषियों को अभियोजित किया जाएगा और प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता दी जाएगी।

First Published : September 24, 2023 | 7:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)