अंतरराष्ट्रीय

ऑपरेशन अजय: एयर इंडिया, स्पाइसजेट की दो उड़ानें रविवार सुबह इजराइल से भारतीयों को लेकर लौटेंगी दिल्ली

इन विशेष उड़ानों का परिचालन ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत किया जाएगा जिसे सरकार ने उन लोगों की वापसी के लिए शुरू किया है जो इजराइल से वापस आना चाहते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 14, 2023 | 8:04 PM IST

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष और तनाव के मद्देनजर इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर दो विमानों के रविवार की सुबह दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जिनका ऑपरेशन क्रमश: एयर इंडिया और स्पाइसजेट करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन विशेष उड़ानों का परिचालन ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत किया जाएगा जिसे सरकार ने उन लोगों की वापसी के लिए शुरू किया है जो इजराइल से वापस आना चाहते हैं।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भरेगा जबकि स्पाइसजेट का विमान तेल अवीव के लिए अमृतसर से रवाना होगा।

अधिकारियों में से एक ने बताया कि एयर इंडिया की रविवार को भी तेल अवीव के लिए उड़ान संचालित करने की योजना है।

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 140 शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर लौटी। वहीं, शुक्रवार सुबह एयर इंडिया की उड़ान तेल अवीव से 200 से अधिक लोगों को लेकर लौटी थी जो ‘ऑपरेशन अजय’ के अंतर्गत पहली उड़ान थी।

विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन ने शनिवार को इजराइल से लौटे भारतीयों की अगवानी की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटे भारतीयों के दूसरे जत्थे की अगवानी की। यह जानकर खुशी हुई कि ये लोग भारत सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया ‘ऑपरेशन अजय’ और विदेश मंत्रालय के सुचारू समन्वय की सराहना कर रहे हैं।’’

First Published : October 14, 2023 | 8:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)