अंतरराष्ट्रीय

North Korea ने देश की सीमा में घुसे अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने पकड़े गए अमेरिकी सैनिक ट्राविस किंग से पूछताछ पूरी कर ली है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 27, 2023 | 4:40 PM IST

उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने जुलाई में भारी हथियारों से लैस अंतर-कोरियाई सीमा से देश में प्रवेश करने वाले एक अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : India-Canada Row : भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों की पूर्ण और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए – अमेरिका

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने पकड़े गए अमेरिकी सैनिक ट्राविस किंग से पूछताछ पूरी कर ली है। इसने दावा किया कि सैनिक ने स्वीकार किया है कि उसने अवैध रूप से उत्तर कोरिया में प्रवेश किया क्योंकि वह अमेरिकी सेना के भीतर ‘‘अमानवीय दुर्व्यवहार और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ था।’’

यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सैनिक को कब रिहा किया जाएगा।

First Published : September 27, 2023 | 4:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)