अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने की जरुरत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा है कि सरकार को उधार पर लगाम लगाने और विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि केंद्रीय बैंक एक वर्ष में सातवीं बार ब्याज दरों में वृद्धि कर सकती है। बीजिंग में बुधवार को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में वेन ने लगभग 3000 सांसदों के समक्ष कहा कि वित्तीय नियंत्रण को मजबूत किए जाने और उधार पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। वेन ने दूसरी पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में कहा कि सरकार की सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक मंदी है जिससे निर्यात मांग को खतरा पैदा हो गया है। चीन का स्टॉक केंद्रीय बैंक की चिंता पर खरा नहीं उतरा है जिससे उधार खर्च में वृद्धि होगी। बीजिंग में चायना गैलेक्सी सिक्युरिटीज कंपनी के मुख्य अर्थशास्त्री जुओ जियाओलेई ने कहा कि बढ़ती दरों से मुद्रास्फीति से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ”यह एक संभावना है।”
शंघाई में 1.11 बजे सीएसआई 300 इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं बाओशान आयरन एंड स्टील कंपनी में 5 प्रतिशत की गिरावट हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन का उद्देश्य इस वर्ष की 4.8 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर को मात देना है। जनवरी में मुद्रास्फीति दर 7.1 प्रतिशत थी। उस वक्त खाद्य एवं ईंधन की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई थी।
वैश्विक वृद्धि
वेन ने देश की पंचवर्षीय योजना की तर्ज पर 2008 के लिए 8 प्रतिशत की विकास दर तय की है।
प्रधानमंत्री ने बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को लचीलापन बनाए रखने की जरूरत है। चायना बैंकिंग रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष लियू मिंगकांग और उप वाणिज्य मंत्री वेई जियानगुओ ने निर्यात को लेकर चीन के दृष्टिकोण पर चिंता जताई।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुमानों के अनुसार 2007 में अर्थव्यवस्था में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले 13 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि रही। 2007 में वैश्विक वृद्धि की 20 प्रतिशत चीन में देखी गई। आईएमएफ ने इस वर्ष वैश्विक वृद्धि धीमी होने की संभावना जताई है।
विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार खाद्य कीमतों में वृद्धि से चीन में गरीबी की मार झेल रहे 30 करोड़ लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। एक शीर्ष आर्थिक योजना एजेंसी के अध्यक्ष के अनुसार मांस, अंडा, नूडल्स और मा कई जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों पर सरकार ने दरें नियंत्रित की हैं।
विश्व बैंक के अगले मुख्य अर्थशास्त्री जस्टिन लिन यीफू के अनुसार चीन को मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए।
संपत्ति कारोबार
संपत्ति की कीमतों में दिसंबर में तेज वृद्धि देखी गई जो 2005 के बाद से सर्वाधिक तेज वृद्धि रही।  इस वर्ष संपत्ति की कीमतों  में 15 प्रतिशत की गिरावट के बाद सीएसआई 300 इंडेक्स 2007 के शुरू से ही दोहरी वृद्धि पर बना हुआ है।
चीन का उद्देश्य खपत में वृद्धि करना और निवेश एवं निर्यात वृद्धि पर निर्भरता कम करना है।

First Published : March 5, 2008 | 10:28 PM IST