इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 120 से ज्यादा लोगों की मौत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:26 PM IST

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। हिंसा में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए है। खबरों के मुताबिक, मृतकों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं। 
क्यों भड़की मैच के दौरान हिंसा?
इंडोनेशिया में हुआ फुटबॉल का मैच खूनी खेल में तब बदल गया, जब दोनों टीम के समर्थक आपस में भिड़ गए। बता दें कि यह घटना ईस्ट जावा की है, जहां बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में Persebaya Surabaya और Arema FC के बीच मुकाबला देखने आए थे। 
खबरों के मुताबिक, हिंसा तब भड़की जब फुटबॉल मैच का नतीजा आया, जिसमें अरेमा एफसी की टीम हार गई और उस टीम के फैंस आक्रोशित हो गए।  गुस्साएं प्रशंसकों ने मैदान में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बता दें कि  हिंसा इतनी भयंकर थी के पुलिस के काबू में भी न आ सकी और फैंस ने उन पर भी हमला बोल दिया।
ईस्ट जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा ने मीडिया को बताया कि इस हिंसक घटना में 34 लोगों की मौत मैदान में ही हो गई थी। जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

First Published : October 2, 2022 | 12:09 PM IST