Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। 61 वर्षीय बेजोस जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sánchez) से शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह शादी किसी आम समारोह की तरह नहीं, बल्कि करीब ₹388 करोड़ से ₹464 करोड़ की भव्य शादी के तौर पर हो रही है, वो भी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस (Venice) में।
इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति और फाइनेंस जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। बताया जा रहा है कि करीब 200 से 250 वीआईपी मेहमानों को इस समारोह में बुलाया गया है, जिसे “सदी की सबसे आलीशान शादी” का तमगा भी मिल रहा है।
खबरों के मुताबिक, जेफ बेजोस की शादी इटली के वेनिस शहर में होगी और इस समारोह में मिक जैगर, इवांका ट्रंप, ओपरा विन्फ्रे और लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे दिग्गज मेहमान शामिल होंगे। शादी का आयोजन शहर के सबसे महंगे होटल्स और याट्स पर किया जाएगा, जिसमें खुद बेजोस का आलीशान याट ‘कोरू’ भी शामिल है।
एक ओर एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी भव्य शादी की तैयारियों में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कंपनी में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon दुनियाभर में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है, जिससे कर्मचारियों के बीच असुरक्षा और ग़ुस्सा साफ झलक रहा है।
लेकिन इसी के समानांतर, एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल मेमो में बताया है कि कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी चल रही है। उन्होंने साफ कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आने वाले समय में कुछ मौजूदा पदों की जरूरत नहीं रहेगी, जबकि कुछ नई भूमिकाओं के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत होगी।
जेसी ने यह भी बताया कि एमेजॉन एक ‘दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप’ की सोच के साथ काम कर रहा है और इसी रणनीति के तहत पुराने पदों में कटौती की जा रही है। 2022 से अब तक कंपनी 27,000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल चुकी है। मई 2025 में ही, अमेजन ने एलेक्सा, इको, रिंग और जूक्स रोबोटैक्सी जैसी यूनिट्स से 100 कर्मचारियों को बाहर कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि एक ओर कंपनी छंटनी कर रही है, वहीं दूसरी ओर Amazon इस साल अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासकर AWS (Amazon Web Services) में 105 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने जा रही है।
2025 की शुरुआत से ही टेक इंडस्ट्री में लगातार छंटनियों का दौर जारी है. माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब तक करीब 130 टेक कंपनियों ने 61,000 से ज्यादा लोगों की नौकरियां खत्म कर दी हैं. गूगल ने भी मई महीने में अपनी ग्लोबल बिजनेस यूनिट से करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया.
इन छंटनियों के पीछे दो अहम वजहें बताई जा रही हैं — पहला, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता असर और दूसरा, आर्थिक हालात को लेकर बढ़ती अनिश्चितता.
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 41% कंपनियां अगले पांच सालों में AI के चलते अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की योजना बना रही हैं।
एक ताजा सर्वे जो अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट में किया गया, उसमें खुलासा हुआ कि जिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को कुछ समय पहले ही AI टूल्स का इस्तेमाल सिखाया गया था, उन्हीं में से 40% से ज्यादा लोगों की नौकरी छिन गई।
यानी, जिन लोगों ने AI को अपनाया, वही इसकी मार भी झेल रहे हैं. यह स्थिति न सिर्फ विडंबनापूर्ण है, बल्कि टेक्नोलॉजी सेक्टर के भविष्य को लेकर चिंता भी बढ़ा रही है।