अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, युद्ध में अब तक 9,000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत

Mourners carry the body of 13-year-old Palestinian Ayham Shafi'e who was killed in an Israeli raid, in Ramallah in the Israeli-occupied West Bank November 2, 2023.

Published by
भाषा   
Last Updated- November 02, 2023 | 9:23 PM IST

हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि तीन सप्ताह से अधिक समय पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से 9,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि गाजा में 9,061 लोग मारे गए हैं, जिनमें 3,760 लोग 18 साल से कम उम्र के थे।

इज़राइली पक्ष के 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर लोग हमास द्वारा सात अक्टूबर को इज़राइल के भीतर किए गए भीषण हमले में मारे गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय हमास द्वारा संचालित सरकार का हिस्सा है, लेकिन इसमें डॉक्टर और लोकसेवक शामिल हैं जो समूह से संबद्ध नहीं हैं।

इजराइल की जमीनी सेना बृहस्पतिवार को गाजा शहर की ओर बढ़ी, जबकि अमेरिका और अरब देशों ने हमास शासित इलाके की घेराबंदी को कम करने और नागरिकों की मदद के लिए लड़ाई को कम से कम कुछ समय के लिए रोकने के वास्ते राजनयिक प्रयास तेज कर दिए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने एक दिन पहले एक मानवीय “युद्धविराम” का सुझाव दिया। इस बीच, अमेरिका, मिस्र, इज़राइल और कतर के बीच एक स्पष्ट समझौते के रूप में, जो हमास के साथ मध्यस्थता करता है, विदेशी पासपोर्ट वाले सैकड़ों फलस्तीनियों और दर्जनों घायलों को पहली बार गाजा छोड़ने की अनुमति दी गई।

बृहस्पतिवार को दर्जनों और लोगों ने गाजा छोड़ दिया। जारी घटनाक्रमों के बीच, जॉर्डन ने इज़राइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और इज़राइल के दूत को तब तक देश से बाहर रहने के लिए कहा जब तक कि युद्ध और इससे होने वाली “मानवीय तबाही” पर रोक नहीं लग जाती।

पच्चीस दिन से जारी लड़ाई में 3,600 से अधिक फलस्तीनी बच्चे मारे गए हैं, और बमबारी के चलते क्षेत्र के लगभग 23 लाख लोग बेघर हो गए हैं और भोजन, पानी तथा ईंधन की काफी कमी हो गई है।

तीन सप्ताह तक किए गए भीषण हवाई हमलों के बाद सप्ताहांत में इज़राइली सैनिक बड़ी संख्या में गाजा में दाखिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर है।

First Published : November 2, 2023 | 6:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)