फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के खिलाफ जांच

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अमेरिका के सबसे बड़े ऋण प्रदाता कंट्रीवाइड फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के खिलाफ जांच कार्य शुरु कर दिया है। कंपनी पर जोखिम वाले आवासीय ऋण के मामले में प्रतिभूतियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप है।


रविवार को न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी इस जांच में जुटे हैं कि क्या बैंक ने अपने ऋणों और प्रतिभूतियों के विषय में जानकारी छुपाए रखी। कंट्रीवाइड की प्रवक्ता सुजन मार्टिन ने कहा, ”हमें इस जांच को लेकर कोई जानकारी नहीं है।” जांच के विषय में सबसे पहली खबर शनिवार को वॉल स्ट्रीट जरनल में छपी थी।


 कंट्रीवाइड की जांच उस बड़ी जांच कार्रवाई का हिस्सा है जिसमें आवासीय ऋण के मसले पर 14 कंपनियों को जांच के घेरे में लिया गया है। सबप्राइम ऋणों को लेकर इनसाइड ट्रेडिंग के दौरान लेनदारों के साथ की गई धोखाधड़ी को जांच के मुख्य घेरे में रखा गया है। गौरतलब है कि कंट्रीवाइड पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और राज्य के दूसरी जांच इकाइयों की ओर से पहले से ही ऋण के मसले पर जांच कार्य जारी है।


 सिक्युरिटीज और एक्सचेंज कमीशन सबप्राइम ऋण और प्रतिभूतियों के मामले में तीन दर्जन से अधिक जांच गतिविधियां चला रही हैं। गौरतलब है कि कंट्रीवाइड हाउसिंग ऋण को लेकर संकट के भंवर में फंसी हुई है और बैंक ऑफ अमेरिका की ओर से इसके अधिग्रहण के भी प्रयास चल रहे हैं।


संभवत: बैंक ऑफ अमेरिका चार अरब डॉलर में कंट्रीवाइड को खरीद लेगी। वहीं कंट्रीवाइड को 2007 की चौथी तिमाही में 42.2 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था।

First Published : March 9, 2008 | 8:29 PM IST