facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

India- Pakistan tension: भारत- पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत

यह बातचीत पहले 12 बजे दोपहर निर्धारित थी, लेकिन इसे 5 बजे के आसपास शुरू किया गया।

Last Updated- May 12, 2025 | 7:25 PM IST
India and Pakistan
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सोमवार को हॉटलाइन पर बातचीत हुई। यह वार्ता 10 मई 2025 को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर समझौते के विभिन्न पहलुओं पर आधारित थी।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने समझौते के पालन और संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया। हालांकि, यह बातचीत पहले 12 बजे दोपहर निर्धारित थी, लेकिन इसे 5 बजे के आसपास शुरू किया गया।

वार्ता के परिणाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। दोनों देशों के रक्षा मंत्रालयों की ओर से इस पर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

First Published - May 12, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट