अंतरराष्ट्रीय

Hyundai WRC के ड्राइवर क्रेग ब्रीन की टेस्टिंग क्रैश में मौत

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 14, 2023 | 1:00 PM IST

पोलैंड में Hyundai के साथ टेस्टिंग के दौरान दुर्घटना में वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप (WRC) ड्राइवर क्रेग ब्रीन की मौत हो गई। आइरिश के क्रेग ब्रीन ‘रैली क्रोएशिया’ की तैयारी कर रहे थे, जो अगले हफ्ते होगी।

कार कंपनी हुंदै ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि कार एक्सीडेंट में ब्रीन की मौत हो गई है।

बयान में कहा गया है, “Hyundai Motorsport को यह पुष्टि करते हुए गहरा दुख हो रहा है कि ड्राइवर क्रेग ब्रीन ने आज क्रोएशिया रैली के प्री-इवेंट टेस्ट के दौरान एक दुर्घटना के बाद अपनी जान गंवा दी।”

स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद हुई इस घटना में को-ड्राइवर जेम्स फुल्टन सुरक्षित थे।

बयान में कहा गया कि हुंडई मोटरस्पोर्ट क्रेग के परिवार, दोस्तों और उनके कई प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेजता है। हुंडई मोटरस्पोर्ट इस समय कोई और टिप्पणी नहीं करेगा।

First Published : April 14, 2023 | 1:00 PM IST