अंतरराष्ट्रीय

फेड रिजर्व ने फिर पॉलिसी रेट में किया 25 बेसिस अंको का इजाफा, 16 साल में सबसे ज्यादा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 04, 2023 | 8:14 AM IST

फेड रिजर्व ने फिर से पॉलिसी रेट बढ़ा दिया है। बुधवार को फेड रिजर्व ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस अंकों यानि .025 फीसदी का इजाफा किया है। पॉलिसी रेट बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया है। इस इजाफे के बाद से अमेरिका में पॉलिसी रेट इस समय 16 सालों में सबसे अधिक है।

हालांकि यूएस फेड रिजर्व ने ये संकेत भी दिए हैं कि आगे पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लगातार 10 बार रेट बढ़ाने से कंज्यूमर के कर्ज काफी महंगा हो चुका है। पॉलिसी मीटिंग के बाद फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि ‘बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला’ बना हुआ है।

बता दें, बीते 14 महीने से लगातार पॉलिसी रेट में बढ़त की जा रही है। इससे ऑटो लोन, क्रेडिट कार्ड बॉरोइंग और बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट करीब दोगुना हो गया है। यही कारण है कि इसकी घरेलू बिक्री में भी गिरावट आई।

अमेरिका में महंगाई दर की बात करें तो ये 40 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद फेड रिजर्व लगातार पॉलिसी रेट बढ़ाकर महंगाई पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल पाई है।

First Published : May 4, 2023 | 8:13 AM IST