अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump का चुनाव से पहले बड़ा वादा, राष्ट्रपति बने तो विदेशी ग्रेजुएट छात्रों को देंगे ग्रीन कार्ड

Trump ने गुरुवार को कहा कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करते हैं, उन्हें अपने आप अमेरिका में रहने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड (green card) मिल जाना चाहिए

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 21, 2024 | 12:36 PM IST

US Green Card: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) चुनाव से पहले एक चौंकाने वाला सुझाव दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करते हैं, उन्हें अपने आप अमेरिका में रहने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड (green card) मिल जाना चाहिए। बता दें कि इसमें जूनियर कॉलेज भी शामिल हैं।

ट्रंप ने यह बयान गुरुवार को प्रसारित David Sacks द्वारा आयोजित उद्यम पूंजीपतियों और तकनीकी निवेशकों के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दिया।

ट्रंप ने पॉडकास्ट में कहा कि ‘अमेरिका को दुनिया के उच्च योग्यता वाले लोगों को यहां रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में रुकना चाहते हैं और उनके पास कोई अच्छी प्लानिंग है, जिससे देश को फायदा हो सकता है तो उन्हें यहां रोकना चाहिए।

यह भी पढ़ेंUS: सीमा पर शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रपति बाइडन पर हुआ पहला मुकदमा

ट्रंप ने बताया कि वह ऐसी कई कहानियां जानते है, जहां लोगों ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और उनके पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया भी थे, लेकिन वह ग्रीन कार्ड न होने के कारण देश में नहीं रह सके। उन्होंने वादा किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो अपनी इस बात को सच साबित करेंगे।

अगर ट्रंप अपना वादा पूरा करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीय छात्रों को होगा जो लाखों की तादाद में अमेरिका पढ़ाई कर रहे हैं।

बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बाइडन सरकार ने अवैध अप्रवासियों से जुड़ी एक नई नीति की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा कि अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकों से शादी करने पर कानूनी दर्जा प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए कानूनों में बदलाव किया। बाइडन सरकार की यह नई नीति उन लोगों पर लागू होगी, जो कम से कम 10 साल से अमेरिका में रह रहे हैं और 17 जून 2024 से पहले अमेरिकी नागरिक से शादी की हो। सराकार का मानना है कि इससे करीब पांच लाख लोगों को फायदा होगा।

First Published : June 21, 2024 | 12:36 PM IST