वहीं दूसरी ओर जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े बैंक डायचे बैंक एजी ने भी घोषणा की है कि उसे ऋण और संपत्ति समर्थित प्रतिभूतियों के लिए करीब 2.5 अरब यूरो बट्टेखाते में डालने पड़ेंगे।
बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, ”पिछले कुछ हफ्तों में परिस्थितियां और भी जटिल हो गई हैं।” इस बैंक के शेयरों में पिछले एक वर्ष के दौरान 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, 2007 में बैंक के राजस्व में बढ़ोतरी हुई थी, पर एक हफ्ते पहले ही उसने संकेत दिए थे कि 2008 के लिए बैंक के कर पूर्व मुनाफे में कमी देखने को मिल सकती है।
म्युनिख के मर्क फिंक ऐंड कॉरपोरेशन के विश्लेषक कोनार्क बेकर कहते हैं, ‘डायचे बैंक सबप्राइम संकट की गिरफ्त में आ चुका है। इसका मतलब निकाला जा सकता है कि बैंक को पहली तिमाही में कर पूर्व नुकसान हो सकता है।’