facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

चीन का ट्रेड सरप्लस बढ़कर 877.6 अरब डॉलर पर

Last Updated- January 13, 2023 | 3:44 PM IST
China

चीन का व्यापार अधिशेष यानी निर्यात और आयात के बीच अंतर उछलकर 877.6 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। इसका मुख्य कारण विभिन्न चुनौतियों के बावजूद निर्यात का बढ़ना है।

अमेरिका और यूपोरीय देशों में मांग कमजोर पड़ने और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये शंघाई तथा अन्य औद्योगिक केंद्रों में पाबंदियों के बावजूद चीन का निर्यात बढ़ा है। सीमा शुल्क विभाग के शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, चीन का निर्यात बीते साल सात प्रतिशत बढ़कर 3,950 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। जबकि 2021 में इसमें 29.9 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी।

वहीं आयात 1.1 प्रतिशत बढ़कर 2,700 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले साल के 30.1 प्रतिशत वृद्धि दर से धीमी है। यह गिरावट आर्थिक वृद्धि धीमी होने के साथ उपभोक्ता खर्च का मंद होना है।

चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष 2021 के आंकड़ों से 29.7 प्रतिशत बढ़ गया, जो किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए काफभ् अधिक है। सीमाशुल्क एजेंसी के प्रवक्ता लू डालियांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”चीन के विदेश व्यापार और निर्यात ने विभिन्न मुश्किलों और चुनौतियों के बीच मजबूती दिखायी है।’’ पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बढ़ने के बीच विशेषज्ञों ने चीन के निर्यात में कमी आने के संकेत दिए हैं।

First Published - January 13, 2023 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट