अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में इमारत ढही, 40 मजदूर लापता, 7 की मौत

39 श्रमिक अब भी लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 08, 2024 | 7:45 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को ढही एक इमारत के मलबे में दबे लगभग 40 निर्माण श्रमिकों का बुधवार को भी पता नहीं चल पाया, जबकि बचाव दल ने अधूरे पांच मंजिला भवन परिसर के मलबे में तीसरे दिन भी जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी।

अधिकारियों ने बताया कि सात श्रमिकों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि जॉर्ज शहर के अधिकारियों द्वारा घायलों के संबंध में दी गई नयी जानकारी के मुताबिक मलबे से बचाए गए 29 लोगों में से 16 की हालत गंभीर थी और अन्य छह को जानलेवा चोटें आई थीं। सभी घायल अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि 39 श्रमिक अब भी लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं।

जॉर्ज नगर पालिका की तरफ से बताया गया कि जब निर्माणाधीन इमारत ढही तो कुल 75 निर्माण श्रमिक वहां मौजूद थे। उन्होने बताया कि 200 से अधिक बचाव कर्मियों ने खोजी कुत्तों और भूमिगत कैमरों का उपयोग करके जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी हुई है।

श्रमिकों पर गिरे कुछ विशाल कंक्रीट स्लैबों को उठाने के लिए क्रेन और अन्य भारी सामान उठाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचावकर्मियों ने कहा कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने मलबे के नीचे फंसे होने के दौरान परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और इससे आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्मियों को उन्हें ढूंढ़ने में मदद मिली थी।

First Published : May 8, 2024 | 7:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)