ब्रिटेन में मकान के लिए कर्ज देने से बैंकों की तौबा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:57 PM IST

ब्रिटेन में मॉर्गेज की स्वीकृति पिछले नौ वर्षों में अपने निम्तम स्तर पर पहुंच गई है। इसका कारण संपत्ति बाजारा की खस्ता हालत और बैंकों के कर्ज देने पर लगाम लगाना माना जा रहा है।


बैंक ऑफ लंदन ने बुधवार को बताया कि बैंकों ने मकान खरीदने के लिए 73,000 कर्ज जारी किए जो जनवरी के 74,000 की तुलना में कम हैं। फिलहाल नेशनवाइड बिल्डिंग सोसाइटी सहित अन्य कर्जदाता कर्ज देने से मुकर गए हैं और साथ ही कर्ज पर ब्याज की सीमा भी बढ़ा दी गई है। होमट्रेक लिमिटेड का कहना है कि मकानों की कीमत लगातार छठे महीने गिरी है और सर्वेक्षणकर्ताओं का मानना है कि 1990 के बाद से सबसे खराब स्थिति चल रही है।


बैंक ऑफ अमेरिका के साथ जुड़े अर्थशास्त्री मैथ्यू शेरेट कहते है कि आवासीय बाजार की स्थिति दयनीय बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंगलैंड अप्रैल में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है क्योंकि इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं।


गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंगलैंड इस साल फरवरी में अपने बेंचमार्क दरों में 5.25 प्रतिशत की कमी कर चुकी है। पिछले तीन महीनों में यह दूसरी कटौती है। बैंक ने पिछले साल जुलाई में ब्याज दरों में 5.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जो पिछले छह सालों की सर्वाधिक बढ़ोतरी थी।


ब्रिटेन के ग्राहकों द्वारा संचालित आवासीस कर्ज मुहैया कराने वाली कर्जदाता नेशनवाइड बिल्डिंग सोसाइटी ने 27 मार्च को घोषणा की थी कि वह अपने दो सालों के लिए कर्ज देने वाली चार प्रस्ताव को वापस लेने जा रही है और साथ अपने ट्रेकर मॉर्गेज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी करेगी।

First Published : April 2, 2008 | 9:46 PM IST