अंतरराष्ट्रीय

Taiwan में भूकंप से Apple को हुआ नुकसान, क्या सप्लाई चेन पर पड़ेगा असर?

TSMC ही टेक कंपनी ऐपल (Apple) के चिप्स बनाने का काम करती है, जिसमें iPhone, iPad और AppleTV में लगने वाले A-series प्रोसेसर और M1 प्रोसेसर शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 04, 2024 | 2:33 PM IST

Taiwan Earthquake: ताइवान में भयानक भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है और 700 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। ये 25 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसमें TSMC की फैक्ट्रियां भी शामिल हैं।

बता दें कि TSMC ही टेक कंपनी ऐपल (Apple)के चिप्स बनाने का काम करती है, जिसमें iPhone, iPad और AppleTV में लगने वाले A-series प्रोसेसर और M1 प्रोसेसर शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण हुए नुकसान के चलते iPhone और MacBook के प्रोडक्शन में डिले होने की संभावना है। साथ ही Apple की अपकमिंग लॉन्चिंग पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Earthquake: ताइवान के बाद जापान में कांपी धरती; 6.3 की तीव्रता से भूकंप के झटके, चीन तक पहुंची आहट

TSMC कारखानों को काफी हुआ नुकसान

MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में भूकंप के आने से TSMC के कारखानों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर, तैनान (Tainan) शहर में स्थित N3 चिप बनाने वाली फैक्ट्री में छत की धारें और खंभे टूट गए हैं। इस वजह से फैक्ट्री में सारा काम बंद कर दिया गया है। साथ ही 7nm से छोटे चिप्स बनाने के लिए जरूरी EUV (Extreme Ultraviolet) मशीनों को भी नुकसान हुआ है, जिसके बाद से ये ठीक से काम नहीं कर रही हैं। भूकंप से रिसर्च और डेवलपमेंट लैब्स की दीवारों पर भी दरारें आ गई हैं। वहीं,ताइवान के हिंचु (Hsinchu) शहर में स्थित कंपनी की एक औऱ फैक्ट्री का उत्पादन पाइपलाइन टूटने के कारण और चिप्स को काफी नुकसान होने के कारण बंद हो गया है।

TSMC ले रही है कारखानों का जायजा

भूकंप के कारण हुए नुकसान के बाद, TSMC ने अपने कारखानों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। कंपनी फिर से उत्पादन शुरू करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फिर से उत्पादन शुरू होने में कितना समय लगेगा और Apple की सप्लाई चेन पर कितना प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: 25 सालों में सबसे खतरनाक भूकंप, कई इमारतें ढहीं, सुनामी के लिए भी जारी हुई चेतावनी

इन प्रोडक्ट्स की होगी लॉन्चिंग

Apple आने वाले दिनों में अपने नए डिवाइसेस की लॉन्चिंग कर सकता है, जिनमें Mac Pro, iPhone 16 सीरीज,Vision Pro हेडसेट, नया iPad Air, Mac Studio, Apple Watch Series 10 और Apple Watch Ultra 3 शामिल हैं।

First Published : April 4, 2024 | 11:58 AM IST