अंतरराष्ट्रीय

COP28 की सलाहकार समिति में शामिल हुए अंबानी, जलवायु परिवर्तन पर देंगे सलाह

Published by
भाषा   
Last Updated- May 26, 2023 | 5:24 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी को जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। यह समिति जलवायु परिवर्तन पर पार्टियों के सम्मेलन (COP28) के 28वें सत्र के अध्यक्षता के लिए मार्गदर्शन एवं सलाह देने का काम करेगी।

अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के तहत नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ावा दे रहे हैं और अपने पारंपरिक कच्चे तेल के शोधन एवं पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में विविधता ला रहे हैं। वह समिति में शामिल 31 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में एक हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अध्यक्षता में COP28 की सलाहकार समिति में दुनिया के सभी हिस्सों के जलवायु विशेषज्ञ शामिल होंगे। UAE की अध्यक्षता में COP28 ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि समिति में 65 प्रतिशत लोग ग्लोबल साउथ (अल्प विकसित एवं विकासशील देश) से हैं।

Also read: 75 Rupees Coin: नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का जारी करेगी सरकार

समिति में अंबानी के अलावा ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, सीमेंस के पर्यवेक्षी बोर्ड के चेयरमैन जो कैसर, क्रिसेंट पेट्रोलियम के अध्यक्ष बद्र जाफर, बीपी के पूर्व प्रमुख बॉब डुडले और चाइना पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन के फू चेंगयु शामिल हैं। इसके अलावा समिति में पर्यावरण विशेषज्ञ सुनीता नारायण भी शामिल हैं।

First Published : May 26, 2023 | 5:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)