अंतरराष्ट्रीय

रुपये-क्यात में व्यापार पर सहमति इस माह संभव, कारोबार में दोगुना इजाफा होने की उम्मीद

दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- June 12, 2023 | 11:33 PM IST

म्यांमार के वाणिज्य मंत्री यू आंग नाइंग ओ ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारतीय रुपये और म्यांमार के क्यात में व्यापारिक भुगतान की व्यवस्था को जून के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की राह मजबूत होगी।

EEPC इंडिया की ओर से आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि म्यांमार का केंद्रीय बैंक और भारत का केंद्रीय बैंक विदेशी विनिमय नीति के मुताबिक रुपये-क्यात भुगतान व्यवस्था, कारोबार की शर्तों, और मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं।

मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सब कुछ सही चलता है तो बातचीत इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाता है तो कारोबार कम से कम दोगुना हो जाएगा।

म्यांमार ने पहले ही चीन और थाईलैंड के साथ इस तरह का व्यापार समझौता कर रखा है। मंत्री ने कहा कि 2021 से म्यामार अमेरिकी प्रतिबंध का सामना कर रहा है, जिससे उसे अन्य देशों के साथ डॉलर में लेन-देन संबंधी भुगतान में बाधाएं आ रही हैं।

First Published : June 12, 2023 | 11:33 PM IST