साउथ अफ्रीका के डिप्लोमैट ने कहा कि 22 देशों ने BRICS में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से अप्लाई कर दिया है। ये देश BRICS economic bloc के सदस्य बनना चाहते हैं। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी।
दक्षिण अफ्रीका में समूह के डिप्लोमैट अनिल सूकलाल ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग में संवाददाताओं से कहा, इतनी ही संख्या में लोगों ने अनौपचारिक रूप से उस संगठन में शामिल होने की मांग की है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
Also read: ब्रिक्स ग्रुप में शामिल हो सकते हैं 5 नए देश, सऊदी अरब का जुड़ना करीब तय
सूकलाल ने पहले कहा था कि सऊदी अरब और ईरान सहित देशों ने औपचारिक रूप से BRICS सदस्य बनने के लिए कहा है, जबकि जिन देशों ने शामिल होने में इच्छा जाहिर की है उनमें अर्जेंटीना, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अल्जीरिया, मिस्र (Egypt), बहरीन (Bahrain) और इंडोनेशिया शामिल हैं।