facebookmetapixel
Fitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगाभारत का रूस से कच्चे तेल का आयात जारी, सितंबर में सप्लाई बढ़कर 15.5 लाख बैरल प्रतिदिनडीलरों के स्टॉक प्रबंधन के लिए OEM करेंगे वाहन डेटा पर आधारित आपूर्तिरेटिंग एजेंसियों का अनुमान: राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल कर लेगी सरकारE20 फ्यूल विवाद पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पेट्रोल लॉबी ‘अमीर व मजबूत’

22 देशों ने किया BRICS में शामिल होने के लिए अप्लाई: साउथ अफ्रीका

सऊदी अरब और ईरान सहित देशों ने औपचारिक रूप से BRICS सदस्य बनने के लिए कहा है

Last Updated- July 21, 2023 | 3:26 PM IST
BRICS

साउथ अफ्रीका के डिप्लोमैट ने कहा कि 22 देशों ने BRICS में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से अप्लाई कर दिया है। ये देश BRICS economic bloc के सदस्य बनना चाहते हैं। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी।

दक्षिण अफ्रीका में समूह के डिप्लोमैट अनिल सूकलाल ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग में संवाददाताओं से कहा, इतनी ही संख्या में लोगों ने अनौपचारिक रूप से उस संगठन में शामिल होने की मांग की है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Also read: ब्रिक्स ग्रुप में शामिल हो सकते हैं 5 नए देश, सऊदी अरब का जुड़ना करीब तय

सूकलाल ने पहले कहा था कि सऊदी अरब और ईरान सहित देशों ने औपचारिक रूप से BRICS सदस्य बनने के लिए कहा है, जबकि जिन देशों ने शामिल होने में इच्छा जाहिर की है उनमें अर्जेंटीना, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अल्जीरिया, मिस्र (Egypt), बहरीन (Bahrain) और इंडोनेशिया शामिल हैं।

First Published - July 21, 2023 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट