अंतरराष्ट्रीय

Guyana: गयाना में गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 19 बच्चों की मौत

Published by
भाषा   
Last Updated- May 23, 2023 | 3:36 PM IST

गयाना में एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 19 विद्यार्थियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य झुलस गए हैं। मृतकों में ज्यादातर लड़कियां हैं। प्राधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा, ‘‘यह भयानक घटना है। यह दुखद है। यह दर्दनाक है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के उपचार के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। सरकार ने एक बयान में बताया कि राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिमी सीमावर्ती शहर महदिया में एक माध्यमिक स्कूल के छात्रावास इमारत में रविवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर आग लगी। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

जॉर्जटाउन हॉस्पिटल के डॉ. विकिता नंदन ने बताया कि हताहतों में लगभग सभी लड़कियां हैं। पांच साल के एक लड़के का भी उपचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि 20 विद्यार्थियों की मौत हुई है लेकिन बाद में उन्होंने 19 लोगों के मारे जाने की सूचना दी और कई अन्य घायल हैं। गुयाना की दमकल सेवा ने एक बयान में कहा, ‘‘जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो इमारत पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।’’

विभाग ने बताया कि 14 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच अन्य की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की हालत गंभीर है तथा चार काफी झुलस गए हैं।

छह छात्रों को इलाज के लिए विमान से जॉर्जटाउन ले जाया गया है जबकि पांच अन्य का महदिया में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 10 अन्य चिकित्सकों की निगरानी में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गोविया ने बताया कि स्कूल में ज्यादातर 12 से 18 साल की उम्र के स्वदेशी मूल के बच्चे पढ़ते हैं।

First Published : May 23, 2023 | 9:07 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)