भारत

नोएडा में होटल उद्योग के लिए योगी सरकार लाई ‘ड्रीम प्लॉट्स’ योजना, ई-ऑक्शन में करोड़ों के प्लॉट्स की पेशकश

होटल भूखंडों का आवंटन नवीन ओखला विकास प्राधिकरण (नोएडा) द्वारा ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 25, 2024 | 7:59 PM IST

दिल्ली से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहर नोएडा में ठहरने के लिए कमरों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार होटल उद्यमियों के लिए भूखंड की योजना लाई है। इस योजना के तहत नोएडा के सेक्टर 93 बी में बजट होटल्स व सेक्टर 105, 142 तथा 135 में विभिन्न स्टार केटेगरी के होटल्स का निर्माण हो सकेगा।

होटल भूखंडों का आवंटन नवीन ओखला विकास प्राधिकरण (नोएडा) द्वारा ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। खास बात ये है कि 2,000 स्क्वेयर मीटर से लेकर 24,000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र तक के इन 6 प्लॉट्स के लिए 44.08 करोड़ से लेकर 410.70 करोड़ के बीच टोटल रिजर्व प्राइस निर्धारित किया गया है।

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक होटल उद्यमियों के लिए लायी गई ड्रीम प्लॉट्स की स्कीम के अंतर्गत, नोएडा के सेक्टर 93बी में बजट होटल्स की स्थापना के लिए भूखंड आवंटन होगा। योजना के तहत सेक्टर 93बी में कॉम2 व कॉम 2ए के अंतर्गत 2000 वर्ग मीटर के दो भूखंडों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक प्लॉट की रिजर्व प्राइस 44.08 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है।

वहीं, योजना के अंतर्गत कॉम2बी के अंतर्गत 2090 वर्ग मीटर के एक अन्य प्लॉट के लिए भी होटल उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। इस प्लॉट की रिजर्व प्राइस 45. 61 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। योजना के अंतर्गत कुल 3 बजट होटल्स व तीन विभिन्न केटेगरी के स्टार होटल्स के निर्माण का रास्ता खुलेगा।

ड्रीम प्लॉट्स स्कीम के तहत तीन अलग अलग श्रेणियों के स्टार होटल्स के निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त होगा। योजना के तहत सेक्टर 105 के प्लॉट एसडीसी-एच-2 के लिए भी होटल उद्यमी ई ऑक्शन के जरिए बोली लगा सकेंगे। यहां 7500 वर्ग मीटर वाले इस प्लॉट के लिए टोटल रिजर्व प्राइस 138.18 करोड़ रखी गई है। इसी प्रकार, सेक्टर 142 के प्लॉट नंबर 11बी की टोटल रिजर्व प्राइस 98.83 करोड़ निर्धारित की गई है। ये प्लॉट 5200 वर्ग मीटर वाला होगा।

Also read: UP International Trade Show: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्रेड शो का उद्घाटन किया, कहा- CM योगी के नेतृत्व में प्रदेश बन रहा भारत का उद्यम केंद्र

वहीं, योजना के तहत सेक्टर 135 में स्थित प्लॉट एच2 को सबसे बड़ा और सबसे बड़ी रिजर्व प्राइस वैल्यू वाला प्लॉट माना जा रहा है। इस प्लॉट का कुल एरिया 24000 वर्ग मीटर है और इसका टोटल रिजर्व प्राइस 410.70 करोड़ रुपए आंका गया है। ऐसे में, होटल उद्यमी इन तीनों प्लॉट्स का आवंटन प्राप्त कर विभिन्न स्टार श्रेणी के होटल्स का निर्माण कर सकेंगे।

बजट व स्टार होटल्स की स्थापना के लिए योजना के जरिए आवंटित होने वाले सभी प्लॉट्स प्राइम लोकेशन बेस्ड हैं। फिलहाल, 10 अक्टूबर को प्री बिड मीटिंग के जरिए ड्रीम प्लॉट्स आवंटन स्कीम को आगे बढ़ाने की रूपरेखा तय होगी। 17 अक्टूबर से योजना के अंतर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करेंगे वहीं, आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई है।

First Published : September 25, 2024 | 7:59 PM IST