भारत

Marion Biotech की ‘घटिया’ दवाओं पर WHO का अलर्ट

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- January 12, 2023 | 11:01 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोएडा की मैरियन बायोटेक के दो घटिया (दूषित) उत्पादों एम्ब्रोनोल साइरस और डीओके-1 मैक्स सिरप के खिलाफ अलर्ट जारी किया। इस क्रम में डब्ल्यूएचओ ने चिकित्सा उत्पाद चेतावनी (मेडिकल प्रोडक्ट एलर्ट) जारी की।

उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को मैरियन बायोटेक की खांसी की दवाई को जोड़कर देखा गया था। इस घटनाक्रम के बाद भारतीय औषधि नियंत्रक भी उज्बेकिस्तान के औषधि नियंत्रक से निरंतर संपर्क में है। इस फैक्टरी में उत्पादन बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने कंपनी के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

उज्बेकिस्तान ने इन उत्पादों को चिह्नित किया था और WHO को 22 दिसंबर, 2022 को सूचित किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान में बताया कि दो घटिया (दूषित) उत्पादों के खिलाफ चिकित्सा उत्पाद चेतावनी जारी की गई है।

गुणवत्ता के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते वाले उत्पादों को ‘घटिया चिकित्सा उत्पाद’ कहा जाता है

घटिया चिकित्सा उत्पाद उन उत्पादों को कहा जाता है जो गुणवत्ता के मानदंडों या विशेष विवरण के मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। लिहाजा उन्हें ‘विशेष विवरण से बाहर’ करार दिया गया है। हाल के महीनों में डब्ल्यूएचओ ने दूषित या घटिया औषधि के मामले में किसी भारतीय कंपनी के खिलाफ दूसरी चिकित्सा उत्पाद चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने अक्टूबर में हरियाणा की मेडेन फार्मा के खिलाफ चिकित्सा चेतावनी जारी की थी।

WHO ने कहा कि मेरियन बायोटेक ने उत्पाद की सुरक्षा व गुणवत्ता पर गारंटी मुहैया नहीं करवाई है। इस वैश्विक एजेंसी ने बताया,’स्वास्थ्य मंत्रालय और उज्बेकिस्तान गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं ने इन उत्पादों के नमूने में अस्वीकार्य डायथिलीन ग्लाइकॉल और / या एथिलीन ग्लाइकॉल के मिलावट की पहचान की है।’

First Published : January 12, 2023 | 11:00 PM IST