भारत में लंबी यात्रा का सफर करने के लिए लोग ट्रेन के सफर को सबसे फायदेमंद और सुरक्षित मानते हैं। सुरक्षा से लेकर सुविधा तक, सारे मामलों में ट्रेन को सबसे पहले तवज्जो दी जाती है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आपको कहीं जाना हो और ट्रेन की सीट खाली मिले ही न। और, तत्काल यानी (TQWL) टिकट बुक कराने का भी रास्ता बंद हो गया हो और वेटिंग लिस्ट लंबी दिख रही हो तो ऐसे में आप करंट ट्रेन टिकट का सहारा ले सकते हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से IRCTC एक करंट टिकट की सुविधा देता है जिससे कन्फर्म टिकट मिलने के चान्स ज्यादा रहते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा और टिकट बुक हो जाएगा।
मजे की बात ये है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। ऐसा कहा जाता है कि रेलवे यात्रियों की चार्टशीट तैयार करने के बाद टिकट बुक नहीं करता लेकिन, ये सुविधा कुछ अलग है।
कैसे मिलता है ये टिकट?
करंट टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। ये फॉर्म उसी तरह ही होता है जैसे आप अन्य रिजर्वेशन फॉर्म भरते हैं। हालांकि हाल के दिनों में ऑफलाइन टिकट पर रोक लगा दी गई और सिर्फ ई-टिकट यानी ऑनलाइन टिकट ही उपलब्ध है। टिकट को सभी तरह के यूजर, चाहे वे नॉर्मल यूजर हों या एजेंट, बुक कर सकते हैं। करंट टिकट का फॉर्म भरने के बाद रेलवे यह देखता है कि कोई सीट खाली तो नहीं है, जिस सीट का रिजर्वेशन न किया गया हो। अगर ऐसा होता है तो रेलवे आपको कन्फर्म टिकट दे देता है, और इसके बदले आपसे कोई पैसा भी चार्ज नहीं करता है।
Also read: भारत में आई पहली वॉटर मेट्रो, PM मोदी कल करेंगे उद्धाटन, जानें इस ट्रेन की खास बातें
तत्काल और प्रीमियम तत्काल के बाद भी मिल सकता है टिकट
तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग एक निश्चित समय यानी 10 बजे या 11 बजे (एक दिन पहले) की जाती है लेकिन करंट बुकिंग ट्रेन के डिपार्चर से पहले भी हो जाती है। इस बुकिंग का मकसद ये होता है कि ट्रेन में कोई सीट खाली न जाए, अगर कोई सीट बची हो तो वह किसी के लिए बुक कर दी जाए। दूसरी बात ये भी है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल जैसे टिकट सिर्फ चार्ट बनने के पहले तक ही बुक किए जा सकते हैं, लेकिन इस तरह की बुकिंग में कोई झंझट नहीं रहता, अगर सीट खाली रहती है तो सस्ते में काम बन जाता है।
Also read: Maize price below MSP: नई आवक से तेजी से लुढके मक्के के दाम, भाव MSP से भी नीचे
चार्ट तैयार होने के बाद कैसे मिलेगा टिकट
इसके लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर की तरह ही करंट टिकट काउंटर होते हैं जो यह सुविधा मुहैया कराते हैं कि करंट टिकट की बुकिंग की जा सके। ये काउंटर यह देखते हैं कि अगर उस ट्रेन की सीट खाली जा रही हो तो उसकी बुकिंग कर दी जाए।