उत्तर प्रदेश में पटाखे लेकर अयोध्या जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक के अंदर से चारों तरफ पटाखे फूटने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कहा जा रहा है कि ट्रक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में राम लल्ला के भव्य “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह के लिए जा रहा था। वायरल वीडियो में ट्रक से चरों तरफ पटाखे निकलते हुए दिखाई दे रहे है और वाहन पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया है। बता दें यह घटना उन्नाव के पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव के पास की है।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का वीडियो बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि वाहन आग की लपटों में घिरा हुआ है और उसमें से आतिशबाजियां निकल रही थीं। अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने से पहले ट्रक तीन घंटे से ज्यादा समय तक जलता रहा।
हालांकि, अभिषेक समारोह के लिए ट्रक के अयोध्या जाने की खबरों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है और आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर के अभिषेक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई अन्य राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे, जबकि इस भव्य समारोह में मशहूर हस्तियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसका देश भर और यहां तक कि वैश्विक स्तर पर भी लोगों को इंतजार है।
पीएम मोदी ने कहा, “पूरा देश राममय है। भगवान राम के जीवन का दायरा, उनकी प्रेरणा और आस्था भक्ति से कहीं आगे तक फैली हुई है। भगवान राम सामाजिक जीवन में सुशासन के प्रतीक हैं।”
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।