भारत

प्रोजेक्ट टाइगर के पूरे हुए 50 साल, PM मोदी करेंगे 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

Published by
भाषा
Last Updated- March 24, 2023 | 3:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने और बाघों के संरक्षण में भारत की सफलता से दुनिया को अवगत कराने के लिए कर्नाटक के मैसूरु में नौ अप्रैल को तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के सदस्य सचिव एस पी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बाघ जनगणना पर ताजा आंकड़े, ‘अमृत काल’ के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का दृष्टिपत्र और एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।

बता दें कि 1973 में इंदिरा गांधी सरकार ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी। भारत ने बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक अप्रैल 1973 को प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया था, जिसके तहत 18,278 वर्ग किलोमीटर में फैले नौ अभयारण्य लाए गए थे।

अभी भारत में 75,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले 53 बाघ अभयारण्य हैं। भारत में करीब 3,000 बाघ हैं जो दुनियाभर में इस प्रजाति की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी है और उनकी संख्या हर साल छह प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

First Published : March 24, 2023 | 3:57 PM IST