भारत

PM Modi वाराणसी में करेंगे 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत

अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण का सिलसिला तेज हो गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 05, 2023 | 8:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उसी दिन वह नयी साज सज्जा वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का भी लोकार्पण करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गोरखपुर में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद के लिए लिए चलाई जाएगी। गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से होते हुए चलेगी। इसके लिए ट्रायल रन मंगलवार को किया गया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के कामों का भी शिलान्यास करेंगे। पहले प्रधानमंत्री का कुशीनगर में जाने का भी कार्यक्रम था पर भारी बारिश के चलते इसे रद्द कर दिया गया है।

पीएम मोदी वाराणसी से जौनपुर फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का भी करेंगे लोकार्पण

अपने उत्तर प्रदेश के दौरे में प्रधानमंत्री वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋणों का वितरण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी कार्ड का वितरण करेंगे।

वाराणसी से जौनपुर फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। शुक्रवार को वाराणसी में शुरू होने वाली 12100 करोड़ रुपये का परियोजनाओं में गंगा के किनारे मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के सौंदर्यीकरण के कामों का शिलान्यास भी शामिल है।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री शुक्रवार को दोपहर में गोरखपुर पहुंचेंगे जहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। हाल ही में गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी दिया गया है। गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम को ही वाराणसी पहुंचेंगे जहां कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।

First Published : July 5, 2023 | 8:21 PM IST