facebookmetapixel
Canara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट

PM किसान की 19वीं किस्त नहीं मिली? तुरंत ऐसे करें e-KYC और पैसा सीधे अकाउंट में पाएं!

किसानों को e-KYC सहित जरूरी दस्तावेज पूरे करने होंगे ताकि उनके खाते में समय पर पैसा आ सके।

Last Updated- February 28, 2025 | 8:55 AM IST
19th installment of PM Kisan not received? Do e-KYC immediately and get money directly in your account! PM किसान की 19वीं किस्त नहीं मिली? तुरंत ऐसे करें e-KYC और पैसा सीधे अकाउंट में पाएं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी की। किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया। इस योजना के तहत पात्र किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। 19वीं किस्त जारी होने के बाद जहां कुछ किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली, वहीं कुछ किसान के खाते में पैसे नहीं आए, जिसके बाद उन्हें मायूस होना पड़ा। अगर किसी किसान के बैंक खाते में अब तक 19वीं किस्त नहीं आई है, तो e-KYC पूरा करना जरूरी है। PM किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन है। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द e-KYC पूरी करें ताकि उनके खाते में पैसे जमा किए जा सकें।

PM-KISAN की 19वीं किस्त पाने के लिए जल्द करें e-KYC

अगर किसी किसान ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है या आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है, तो उसे PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त मिलने में दिक्कत हो सकती है। सही समय पर किस्त पाने के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी है। किसानों को e-KYC सहित जरूरी दस्तावेज पूरे करने होंगे ताकि उनके खाते में समय पर पैसा आ सके।

e-KYC करने का आसान तरीका:

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – https://pmkisan.gov.in
  • “Farmer Corner” सेक्शन में ‘eKYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
  • ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर e-KYC प्रक्रिया पूरी करें

अगर किसान ऑनलाइन e-KYC नहीं कर पा रहे हैं, तो वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहां आधार नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए e-KYC करवाई जा सकती है।

Also read: SIP खातों के ग्रोथ की रफ्तार घटी, जनवरी में डायरेक्ट प्लान में बंद हुए 10 लाख अकाउंट

PM-KISAN की 19वीं किस्त अकाउंट में आई या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस

अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

  • PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://pmkisan.gov.in
  • होमपेज पर ‘Farmer’s Corner’ सेक्शन खोजें
  • ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्टर किया हुआ आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें
  • ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करें
  • आपकी PM किसान किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा

इस प्रक्रिया से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपकी 19वीं आपके बैंक अकाउंट में आई है या नहीं।

Also read: BS Manthan 2025: दिग्गजों के मंथन से निकला भारत की ग्रोथ का अमृत- रेगुलेटरी बॉडीज़ में रिफॉर्म

PM-KISAN योजना में शिकायत दर्ज करने के तरीके

PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: PM किसान योजना में शिकायत दर्ज करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं। यदि आपको किस्त न मिलने या किसी अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-115-526 या 155261 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ईमेल के माध्यम से संपर्क करें: इसके अलावा, आप ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं-अपनी शिकायत को pmkisan-ict@gov.in पर भेजें और साथ में आधार नंबर, बैंक खाता विवरण और समस्या का स्पष्ट विवरण दें ताकि समाधान में देरी न हो।

PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें: अगर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और “Farmer Corner” में “शिकायत दर्ज करें” विकल्प पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी भरकर अपनी शिकायत सबमिट करें और “शिकायत की स्थिति जानें” विकल्प के जरिए अपडेट चेक करें।

राज्य नोडल अधिकारी से संपर्क करें: हर राज्य में PM किसान योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, आप अपने राज्य के नोडल अधिकारी से संपर्क करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जल्दी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समस्या का समाधान समय पर हो सके।

First Published - February 28, 2025 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट