facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

MP Budget 2025: इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और एग्रीकल्चर को मिलेगा बूस्ट, बजट में हुए ये बड़े ऐलान

MP Budget 2025: यह पहला मौका है जब प्रदेश की किसी सरकार के बजट ने चार लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

Last Updated- March 13, 2025 | 11:52 AM IST
MP Budget 2025
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया।

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब प्रदेश की किसी सरकार के बजट ने चार लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। यह राशि पिछले बजट के 3.65 लाख करोड़ रुपये से 15 फीसदी अधिक है।

बजट में उद्योग, अधोसंरचना, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है। प्रदेश में निवेश आकर्षित करने तथा औद्योगिक विकास बढ़ाने की सरकार की वर्तमान योजनाओं के अनुरूप ही देवड़ा ने प्रदेश भर में 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की घोषणा की जिनसे करीब 3 लाख नए रोजगार तैयार होने की उम्मीद है।

बजट में अधोसंरचना क्षेत्र के लिए 70,515 करोड़ रुपये, कृषि के लिए 58, 257 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के लिए 50,333 करोड़ रुपये तथा शिक्षा के लिए 44,826 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जा रही है। बजट में सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लिए कुल मिलाकर तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

प्रदेश सरकार ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है और न ही किसी पुराने कर की दर बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है। बजट में 78,902 करोड़ रुपये के बजट घाटे का अनुमान है जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का करीब 4.66 फीसदी होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना लाड़ली बहना के लिए 18,669 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इस योजना को केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना से जोड़ने की बात भी कही गई है।

बजट में सहकारी बैंकों को अंशपूंजी के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये, सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषकों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान के अंतर्गत 694 करोड़ रुपये, प्राथमिक साख सहकारी समितियों को प्रबंधकीय अनुदान के अंतर्गत 149 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की 4,500 प्राथमिक सहकारी समितियां विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2024-25 में इन समितियों ने करीब 33 लाख किसानों को करीब 19,895 करोड़ रुपये मूल्य का अल्पावधि का ब्याज रहित ऋण मुहैया कराया गया। सारंग ने कहा कि बजट किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी संस्थाओं को मजबूती देने की दृष्टि से अहम है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज में है और भारी भरकम बजट पेश करके वह अपनी ऋण सीमा बढ़ाना चाहती है ताकि भ्रष्टाचार की संभावना और बढ़ सके।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर देश में सबसे अधिक है। मंगलवार को प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत आर्थिक समीक्षा में बताया गया था कि गत वर्ष प्रदेश का जीएसडीपी 11 फीसदी की दर से बढ़ा और गत 22 सालों में इसमें 17 गुना इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ‘विकसित मध्य प्रदेश 2047’ नामक विजन दस्तावेज तैयार किया है। इस दस्तावेज का लक्ष्य 2047 तक प्रदेश के जीडीपी को 250 लाख करोड़ रुपये और प्रति व्यक्ति आय को 22 लाख रुपये सालाना के स्तर तक पहुंचाने का है।

First Published - March 13, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट