facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल

भारत स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनाती के लिए राफेल विमान खरीद रहा है।

Last Updated- July 15, 2023 | 3:33 PM IST
Indian Navy's strength will increase, 26 Navy Rafale will join the fleet

भारत सरकार ने नौसेना को उन्नत पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से लैस करने के लिए राफेल विमानों के नौसैन्य संस्करण का चयन कर लिया है। राफेल की निर्माता कंपनी और फ्रांस में विमान निर्माण क्षेत्र की अग्रणी ‘दसॉल्ट एविएशन’ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने दी थी खरीद को मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को फ्रांस से 26 राफेल (नौसैनिक) विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ वार्ता के बाद जारी एक दस्तावेज में राफेल विमानों की खरीद का कोई जिक्र नहीं है।

भारत में सफल ट्रायल के बाद डील हुई

दसॉल्ट एविएशन ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने भारतीय नौसेना को नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान से लैस करने के लिए नेवी राफेल के चयन की घोषणा की है।’ कंपनी ने कहा, ‘भारत में सफल परीक्षण के बाद यह फैसला लिया गया है, जिस दौरान नेवी राफेल ने दर्शाया कि वह भारतीय नौसेना की संचालनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करता है और विमानवाहक पोत की विशिष्टताओं के बिल्कुल अनुकूल है।’

Also read: PM मोदी पहुंचे प्रवासी भारतीयों के सबसे बड़े देश, मिलेंगे UAE के राष्ट्रपति से

26 नए नेवी राफेल पहले से सेवा में उपलब्ध 36 राफेल के बेड़े में शामिल होंगे

दसॉल्ट एविएशन ने कहा, ‘भारतीय नौसेना के 26 राफेल पहले से ही सेवा में मौजूद 36 राफेल के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इस संस्करण के शामिल होने के साथ ही भारत हवा और समुद्र में अपनी श्रेष्ठता बढ़ाने तथा अपनी संप्रभुत्ता सुनिश्चत करने में मदद के लिए विमान के दोनों संस्करणों का संचालन कर फ्रांस की तरह के सैन्य विकल्प को अपनाने वाला पहला देश बन जाएगा।’

INS विक्रांत पर होगी नेवी राफेल की तैनाती

भारत स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनाती के लिए राफेल विमान खरीद रहा है। दसॉल्ट एविएशन ने कहा कि राफेल का चयन इस विमान की श्रेष्ठता और ‘दसॉल्ट एविएशन तथा भारतीय सेनाओं के बीच जुड़ाव की असाधारण गुणवत्ता तथा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंधों की महत्ता’ की पुष्टि करता है।

Also read: PM Modi in France: फ्रांस में Bastille parade में शामिल हुए पीएम मोदी

दसॉल्ट एविएशन के CEO ने भारतीय प्राधिकारियों का शुक्रिया अदा किया

दसॉल्ट एविएशन के अध्यक्ष और CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा, ‘भारतीय बलों के साथ हमारी साझेदारी की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ, मैं दसॉल्ट एविएशन की ओर से इस नए विश्वास और संकल्प के लिए भारतीय प्राधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हम राफेल के संबंध में भारतीय नौसेना की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।’

First Published - July 15, 2023 | 3:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट