भारत

Global Business Summit: पीएम मोदी आज समिट को करेंगे संबोधित

Published by
भाषा
Last Updated- February 17, 2023 | 9:42 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम यहां एक वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि मोदी दिल्ली के होटल ताज पैलेस में ‘इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन 2023’ को संबोधित करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक, इस वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का विषय “लचीलापन, प्रभाव, प्रभुत्व” है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 17-18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन की मेजबानी हर साल ‘द टाइम्स समूह’ करता है। यह विचारकों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट प्रमुखों को एक साझा मंच पर लाएगा। इसमें प्रमुख आर्थिक चुनौतियों को समाधान प्रदान करने बल दिया जाएगा। शिखर सम्मेलन में 200 से अधिक उद्योगपति 40 सत्रों को संबोधित करेंगे।

First Published : February 17, 2023 | 9:42 AM IST