मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 100 दिन पूरे होने वाले हैं। सरकार दावा कर रही है कि 100 दिवसीय कार्ययोजना की संकल्पना राज्य में बहुत सफल रही है। इस पहल के तहत अब तक 411 कार्य पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं, जबकि 372 कार्य प्रगति पर हैं और जल्द ही पूरे हो जाएंगे। 100-दिवसीय कार्यक्रम के तहत 85 फीसदी कार्य पूर्ण करने की सराहनीय उपलब्धि विभिन्न विभागों ने हासिल की है। सरकार अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देने का फैसला किया है ताकि काम की पूरी जानकारी जनता को मिल सके।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 100-दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को 1 मई तक सभी कार्य पूरे करने और अपनी-अपनी वेबसाइटों पर 100-दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विभागों ने 100-दिवसीय कार्ययोजना को गंभीरता और सफलता के साथ लागू किया है। कई विभागों ने उत्कृष्ट कार्य किया है, जिससे नागरिकों को उपयोगी और त्वरित सेवाएं प्राप्त हुई हैं। इस प्रगति को देखते हुए 100-दिवसीय कार्यक्रम की अवधि 15 दिन बढ़ाई गई है। 1 मई तक सभी विभाग अपनी वेबसाइट पर योजनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। यदि कोई कार्य अधूरा है, तो उसकी वजह भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग जनहितकारी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करें। लोक प्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के लिए सिस्टम को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी तकनीकी, प्रशासनिक और अन्य आवश्यकताओं को तुरंत पूरा किया जाए और उपलब्ध निधि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में 26 विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। 938 परियोजनाओं में से 411 (44 फीसदी ) पूरी हो चुकी हैं, जबकि 372 (40 फीसदी ) अंतिम चरण में हैं और समय पर पूरी हो जाएंगी। शेष 155 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 100-दिवसीय कार्यक्रम ने प्रशासनिक कार्यों को तेज़ और जन-केंद्रित बनाया है। इससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना है। इस कार्यक्रम से जिला स्तर पर भी अच्छे बदलाव देखे जा रहे हैं। कई बड़े प्रोजेक्ट और योजनाएं इस अवधि में पूरी हो चुकी हैं। साथ ही, कई विभागीय सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे जनता को विशेष लाभ हो रहा है। शिंदे ने सभी विभागों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सराहना की। बैठक में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, विभिन्न विभागों के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित थे।